ऋषिकेश में मधुवन आश्रम में भव्य रूप से मनाई गया श्री हनुमान जन्मोत्सव

परम पूज्य गोलोकवासी श्री भक्तियोग स्वामी जी महाराज जी का सातवां तिरोभाव दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  कैलाश गेट स्थित मधुबन आश्रम में मंगलवार को  परम पूज्य गोलोकवासी श्री भक्तियोग स्वामी जी महाराज जी का सातवां तिरोभाव दिवस व श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया.
सुबह मंगल आरती से आरंभ होकर पूजा महाराज जी को पुष्पांजलि श्रद्धांजलि दी गई.सुबह सबसे पहले  हनुमान जी की आरती की गई फिर  साधुओं को भंडारा कराया गया.  सभी भक्तों को भी प्रसाद वितरण कराया गया. शाम को मधुबन आश्रम द्वारा त्रिवेणी घाट आरती स्थल पर भव्य हरि नाम संकीर्तन किया गया. कीर्तन के उपरांत सबको प्रसाद वितरण भी किया गया. इस अवसर पर आश्रम के अध्यक्ष परमानंद दास जी महाराज ने कहा कि हनुमान जी की कृपा प्राप्त होने पर श्री राम जी की कृपा भी मिलती है.  हम सबको हनुमान जी की तरह सेवा करनी चाहिए. जिससे हमारा सब् का कल्याण हो. इस अवसर पर ऋषिकेश विरक्त वैष्णव मंडल के अध्यक्ष महामंडलेश्वर दयाराम दास जी महाराज. तुलसी मानस मंदिर के  रवि प्रपन्नाचार्य जी महाराज, कृष्णाकुंज से  गोपालआचार्य जी महाराज, अखंडानंद  सरस्वती महाराज, सुरेंद्र पंत,  विष्ण खन्ना,  अशोक गुप्ता. भूषण साहनी, स्वामी  आलोक हरि,  अर्जुन दास जी, रासबिहारी दास, कैप्टन मेहंदी दत्ता,  नवीन अग्रवाल,  नितिन गुप्ता, शिव मूर्ति कंडवाल, सुनील कंडवाल, हर्ष कौशल,  प्रबंधक मधुबन आश्रम आदि लोग मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English