मधुबन आश्रम में श्री गोवर्धन पूजा महोत्सव बड़े ही धूमधाम एवं हषोॅलास से मनाया गया
नेशनल वाणी डेस्कNovember 2, 2024
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : मधुबन आश्रम में शनिवार को श्री गोवर्धन पूजा महोत्सव बड़े ही धूमधाम एवं हषोॅलास से मनाया गया. सुबह मंगल आरती से आरंभ होकर शाम को गोपूजा सर्वप्रथम की गई. गोवर्धन पर्वत को विभिन्न खाद्य पदार्थों का भोग लगाया गया. विभिन्न व्यंजन भगवान को भोग लगाएंगे. इस अवसर पर मधुबन आश्रम के अध्यक्ष परमानंद दास महाराज ने कहा कि भगवान को अहंकार पसंद नहीं है और इंद्र का अहंकार तोड़ने के लिए ही भगवान ने 7 दिन तक लगातार गोवर्धन पर्वत को उठाया था. उसका घमंड चूर-चूर करा था. इस अवसर पर सबको भंडारा प्रसाद भी कराया गया. इस अवसर पर नवीन अग्रवाल सुदामा सिंगल दिनेश कोठारी पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता हरीश ढींगरा वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के संरक्षक समाजसेवी कमल सिंह राणा मुकुल शर्मा सुनील कंडवाल एन .पी.कुकशाल, जगदीश गर्ग, विनोद शर्मा, नीरज गर्ग,