श्री गंगा सेवा पर्यावरण सुरक्षा समिति की बैठक हुई,गंगा स्वच्छता को लेकर अप्रैल में होगा बड़ा आयोजन


ऋषिकेश : श्री गंगा सेवा पर्यावरण सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन समिति के कार्यालय पर किया गया. इस दौरान बैठक की अध्यक्षता दिनेश डबराल ने की. बैठक का संचालन महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समिति आगामी अप्रैल माह में गंगा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु क्षैत्र के स्कूली बच्चों संस्कृत विद्यालयों के साथ मिलकर एक विशाल स्वच्छता रैली,निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करेगी. जिसमें गंगा की स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में हो रही गंदगी के लिए लोगों को जागरूक करना है. जिससे अपने आसपास की गंदगी को साफ़ रखा जा सके. समिति द्वारा रैली में कपड़े के थैली भी बांटे जाएंगे. जिससे लोग पॉलिथीन का प्रयोग ना करें बैठक में सभी ने अपने-अपने विचार रखें. इस दौरान बैठक में अध्यक्ष दिनेश डबराल, महासचिव महंत रवि प्रपन्नाचार्य, शिव मूर्ति कंडवाल, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका, ढालवाला, ललित पंवार, अशोक क्रेजी, धनीराम बिंजोला, हरि स्वरूप उनियाल, सत्येंद्र चौहान आदि लोग उपस्थित थे।