यूपी : श्री चित्रगुप्त धाम सुल्तानपुर में विशेष चित्रांश सम्मान से सम्मानित हुआ अंकुरण फाउंडेशन परिवार..

समाजहित कार्यों में सहयोग,सेवा व समर्पण के भाव से हर वक्त नजर आता रहेगा अंकुरण परिवार : मो आरिफ खान

ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ जिले में सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली संस्था अंकुरण फाउंडेशन परिवार को विशेष सम्मान मिला है।

..समय था दीपावली पर्व के बाद पड़ने वाली भगवान श्री चित्रगुप्त पूजा का.. सुल्तानपुर जिले में स्थित ऐतिहासिक सीताकुंड घाट पर स्थित कायस्थों के आराध्य भगवान श्री चित्रगुप्त धाम में भगवान चित्रगुप्त व कलम दवात की पूजा अर्चना के बाद नन्हे मुन्ने बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,श्री चित्रगुप्त धाम में कायस्थ समाज द्वारा आयोजित कलम दवात पूजा में अंकुरण परिवार को भी आमंत्रित किया गया था।

ALSO READ:  उत्तराखंड में बढ़ रहा तीर्थाटन का दायरा चारों धाम के साथ ही अन्य मंदिरों में भी पहुंच रहे हैं श्रद्धालु

अंकुरण परिवार की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले मो आरिफ ने बताया कि श्री चित्रगुप्त धाम में कलम दवात की पूजा कार्यक्रम के दौरान समाजहित में दिए जा रहे अपने उत्कृष्ठ योगदान के लिए अंकुरण फाउंडेशन परिवार को विशेष चित्रांश सम्मान से सम्मानित किया गया,यह सम्मान सुल्तानपुर के निवर्तमान मुख्य चिकित्साधिकारी (राजकीय मेडिकल कालेज सुल्तानपुर) डॉ सीबीएन त्रिपाठी द्वारा प्रदान किया गया। मो आरिफ खान ने आगे बताया कि अंकुरण परिवार का हर एक सदस्य सहयोग,सेवा और समर्पण के लिए समर्पित है,अंकुरण परिवार को समाज के हित व समाज के हर तबके के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने में जो सुकून मिलता है उससे बड़ा सुख और कहीं नहीं है।

ALSO READ:  ऋषिकेश : मुख्यमंत्री धामी परिवार सहित पहुंचे परमार्थ निकेतन, गंगा आरती में किया सहभाग

उन्होंने श्री चित्रगुप्त धाम के पदाधिकारियों व सदस्यों का शुक्रिया अदा करते हुए आगे कहा कि आज श्री चित्रगुप्त धाम में जो सम्मान अंकुरण परिवार को मिला है उससे अंकुरण परिवार का मनोबल दोगुना नहीं बल्कि चौगुना बढ़ गया है,हम आगे भी ऐसे ही समाजहित कार्यों में सहयोग सेवा व समर्पण के भाव से नजर आते रहेंगे।

Related Articles

हिन्दी English