ऋषिकेश : श्री भरत मंदिर इण्टर कॉलेज में जनता से सीधे संवाद के तहत ऋषिकेश पुलिस ने लगाई चौपाल, दी गयी अहम जानकारी

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : नशे के दुष्परिणाम, साइबर क्राइम, महिला अपराध, यातायात के नियम, गौरा शक्ति व उत्तराखंड पुलिस ऐप की दी जानकरी, छात्राओं को सिखाये आत्मरक्षा के तरीके. जनता ने पुलिस की पहल की प्रशंसा की है. बरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में निवासरत आम जनता से सीधे संवाद करने, उन्हें नशे के दुष्परिणाम, साइबर क्राइम, महिला अपराध, यातायात के नियम, गौरा शक्ति व उत्तराखंड पुलिस ऐप की दी जानकरी देने के लिए निर्देशित किया गया है।

उक्त आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश खुशीराम पांडेय के नेतृत्व में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा आज दिनांक 11.02.2023 को प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में उप निरीक्षक हेमलता, उपनिरीक्षक सोनल पुरी व रेखा राणा द्वारा श्री भरत मंदिर इण्टर कॉलेज की लगभग 600 छात्राओं को महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों /साईबर अपराधों /गौरा शक्ति एप्प व उत्तराखण्ड पुलिस एप्प के बारे में अवगत कराया व गौरा शक्ति एप्प में रजिस्ट्रेशन कराने हेतु प्रोत्साहित किया गया।गोष्टी में नशे के दुष्परिणाम, साइबर क्राइम की जानकारी व बचाव, महिला अपराध व रोकथाम, यातायात के नियम का पालन करने व बच्चों को जानकारी देने  गौरा शक्ति व उत्तराखंड पुलिस ऐप का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने व एप की पूरी जानकरी दी गई। गोष्ठियों में सभी द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए गए एवं पुलिस द्वारा सुझाव लिये गये। नशा मुक्त देव भूमि की परीकल्पना को साकार करने हेतु सभी के द्वारा पुलिस को जानकारी देने व सहयोग करने को कहा गया। ऋषिकेश पुलिस द्वारा आयोजित किये गये उक्त की आम जनता द्वारा प्रशंसा की गई। भविष्य में भी ऋषिकेश पुलिस द्वारा उक्त कार्यक्रम किये जाते रहेंगे।

ALSO READ:  निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी में 19वाँ वार्षिक समारोह एवं तृतीय वीर बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न

इस अवसर पर इंटरनेशनल ताइक्वांडो फेडरेशन के अशोक कुमार, कंचन शर्मा द्वारा सभी छात्र छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी दी गई. इस अवसर पर प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, उपप्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह जितेंद्र बिष्ट,रंजन अंथवाल, नीलम जोशी, डॉ सुनील दत्त थपलियाल, प्रवीण रावत आदि उपस्थित थे.

Related Articles

हिन्दी English