श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश ने हराया सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास को

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : रविवार को  श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश और सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास के बीच एक मैत्री पूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें  श्री भारत मंदिर इंटर कॉलेज के कप्तान प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत और आवास विकास के प्रवक्ता अनिल भंडारी के बीच टॉस हुआ जिसमें टॉस जीतकर अनिल भंडारी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उनकी पूरी टीम 10 ओवर में 71 रन पर सिमट गई।श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश ने 71 रन के दिए गए लक्ष्य को 5 ओवरों में ही पूरा कर मैच अपने नाम किया।उन्होंने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए….10 ओवर में 71 रन बनाए. श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश ने बिना कोई विकेट खोये मात्र 5 ओवर में 71 रन बना लिए… कप्तान मेजर गोविंद सिंह रावत की कप्तानी में  उपकप्तान-भगवती प्रसाद जोशी ने 14 गेंदों पर 29 रन बनाए  व 2 विकेट लिए, जो मैच जीतने में सबसे अहम रहे।
तीन विकेट कुलदीप ने लिये हैं. श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज की टीम में – बल्लेबाज धनंजय सिंह रांगड, ,उपकप्तान-भगवती प्रसाद जोशी, तेज गेंदबाज रंजन अंथवाल,अजय कुमार,पवन कुमार, सुनील थपलियाल, प्रवीण सिंह रावत,किशन थापा, कुलदीप आदि उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English