श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी के दर्शन किये


- मंदिर व्यवस्थाओं तथा गुप्तकाशी, रूद्रप्रयाग विश्राम गृहों एवं कार्यालय का निरीक्षण किया

बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा कि बड़ी संख्या में तीर्थयात्री अब सहवर्ती मंदिरों में भी दर्शन को पहुंच रहे है मंदिर समिति का प्रयास है कि श्री बदरीनाथ श्री केदारनाथ धाम के साथ साथ अन्य सहवर्ती मंदिरों, तथा बीकेटीसी के विश्राम गृहों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु बीकेटीसी निरंतर कार्य कर रही है।श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी दर्शन के बाद बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी तथा उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण अगस्त्यमुनि विकास खंड मुख्यालय के निकट भाजपा कार्यकर्ताओं से मिले तथा पंचायत चुनाव में जीत हेतु शुभकामनाएं दी इसके पश्चात चिल्ड्रंस अकादमी इंटरकालेज सभागार में महिला आयोग उपाध्यक्ष ऐश्वर्या रावत सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीकेटीसी अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पंचायत चुनावों में जीते प्रत्याशीगण सहित विक्रम सिंह नेगी,दलीप राणा,पंचम सिंह नेगी,पूरण सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।