श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति  मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने  बदरीनाथ – केदारनाथ धाम पहुंचकर  यात्रा व्यवस्थाओं का  निरीक्षण किया

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  •  श्री बदरीनाथ- केदारनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं को दुरस्त कर रहा अग्रिम दल
बदरीनाथ धाम/ रूद्रप्रयाग/गोपेश्वर : 25 अप्रैल।  श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष  अजेंद्र अजय के निर्देश पर बीकेटीसी  मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बीते बुद्धवार  को श्री बदरीनाथ धाम पहुंच कर  यात्रा व्यवस्धाओं का निरीक्षण किया वहीं विगत सोमवार 22 अप्रैल को मुख्य कार्याधिकारी ने श्री केदारनाथ धाम पहुंच कर यात्रा व्यवस्थाओं तथा श्री मंदिर व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया  ज्ञातब्य है कि इसी दौरान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी केदारनाथ धाम में यात्रा तैयारियों का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये थे ।
बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने  बुद्धवार को मंदिर  के सिंहद्वार परिसर, मंदिर समिति गेस्ट हाउसों, दर्शन पंक्ति, तप्तकुंड परिसर, मंदिर  मार्ग, बस टर्मिनल स्थित कार्यालय का मौके पर निरीक्षण किया तथा अग्रिम   दल को  आवश्यक कार्य समय पर पूरे करने के निर्देश दिये।मुख्य कार्याधिकारी  बदरीनाथ में शीतकाल  में सुरक्षा में तैनात मंदिर समिति स्वयंसेवकों तथा आईटीबीपी, पुलिस के जवानों से भी मिले।  श्री बदरीनाथ- केदारनाथ  दोनों धामों में मंदिर समिति के अग्रिम दल यात्रा व्यवस्थाओं को दुरस्त कर रहा है।इस यात्रा वर्ष श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 12   मई को प्रातः खुल रहे है जबकि श्री केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुल रहे

Related Articles

हिन्दी English