ऋषिकेश : राजा जी नेशनल पार्क के अन्दर गूंजी सनी देवल की दहाड़,फिल्म बॉर्डर २ की शूटिंग जारी…जानें


- बॉर्डर के बाद बॉर्डर २ की शूटिंग भी उत्तराखंड में हो रही है
- बॉर्डर की शूटिंग अल्मोड़ा के जगेश्वर धाम में हुई थी, 1997 में हुई थी रिलीज,सुपर डुपर हिट हुई थी फिल्म
- अब बॉर्डर २ की शूर्टिंग भी देहरादून, ऋषिकेश, राजा जी नेशनल पार्क के अन्दर हो रही है
- फिल्म में सनी देवल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी से जैसे कलाकार हैं
- वन विभाग का भी अहम रोल है शूटिंग में, क्यूंकि जंगली जानवरों, हाथी इत्यादि जानवरों से विभाग की टीम मुस्तैदी से लगी हुई है
ऋषिकेश:(मनोज रौतेला)…कट…साउंड….टेक वन..टेक टू…पैक अप …जैसे शब्द आजकल ऋषिकेश के आस पास गदेरों, जंगलों में सुनाये देरहे हैं…मामला है बॉर्डर २ की शूटिंग हो रही है. कभी सनी देवल के कई किलो के डायलोग की गूंज सुनाई पड़ती है तो कभी संगीत की बौछार…..गंगा नदी किनारे, जंगलों में अलग ही माहौल चल रहा है शूटिंग की वजह से. वन विभाग की टीम बाकायदा मुस्हिंतैद है जंगली जानवरों के हमले से बचाने के लिए शूटिंग क्रू को…आपको बता दें, फिल्म बॉर्डर २ की शूटिंग आजकल देवभूमि उत्तराखंड में चल रही है. ऐसे में देहरादून से लेकर ऋषिकेश तक शूटिंग के सेट लगे हुए हैं. अलग अलग गदेरों, जंगलों में. …फिल्म में सनी देवल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी से जैसे कलाकार हैं. जो आजकल राजा जी नेशनल पार्क के अन्दर बेन नदी में शूटिंग में मशरूफ हैं. फिल्म के कुछ दृश्य उत्तराखंड में फिल्माए जा रहे हैं, जहाँ पहले से ही सेट बनाए गए हैं। लोकेशन की बात करें तो, देहरादून के पास किमाड़ी रोड और संतला देवी मंदिर के पास सेट बनाए गए हैं. फिर ऋषिकेश के आस पास कई जगहों पर शूटिंग जारी है.जहाँ तक कलाकारों की बात करें तो, सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म के निर्देशक हैं अनुराग सिंह और प्रोडूसर भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता हैं. जहाँ तक रिलीज का सवाल है यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.