श्री केदारनाथ धाम में दिवंगतों की आत्म शांति एवं जनकल्याण हेतु शिवमहापुराण कथा 25 जुलाई से 

ख़बर शेयर करें -
केदारनाथ धाम:   23 जुलाई।श्री केदारनाथ धाम में प्रत्येक वर्ष सावन माह में होनेवाली शिवमहापुराण कथा का आयोजन  25 जुलाई से शुरू होगा।बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि  बीकेटीसी तथा श्री केदार सभा के  संयुक्त तत्वावधान में श्री केदारनाथ धाम में 25 जुलाई शुक्रवार से  केदारनाथ आपदा एवं यात्रा के दौरान हुए दिवंगतों  की आत्म शांति एवं जनकल्याण के लिए श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन हो रहा है। *बीकेटीसी केदारनाथ धाम के वेदपाठी  आचार्य स्वयंबर सेमवाल कथा व्यास है* साथ ही आचार्य गण कथा परायण में सहयोग करेंगे

Related Articles

हिन्दी English