बहरीन जाएगी शिवानी गुप्ता, 27 से 31 मार्च तक प्रस्तावित छठी एशियन जुजित्सु प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन
ऋषिकेश : जुजुत्सु एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव विनय जोशी ने बताया कि ऋषिकेश निवासी अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी शिवानी गुप्ता का चयन 27से 31 तारीख तक हाल में ही आयोजित होने वाली छठी जुजुत्सु एशियन चैंपियनशिप के लिए हुआ है. बनखंडी की रहने वाली है शिवानी।
यह चैंपियनशिप बहरीन मैं आयोजित होगी उन्होंने बताया कि शिवानी गुप्ता जुजुत्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया की और से भारतीय जुजुत्सु की टीम में शामिल होंगे यह इंडिया टीम 27 मार्च को दिल्ली एयरपोर्ट से बहरीन के लिए रवाना होंगी इससे पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाडी शिवानी गुप्ता ने पांचवी जुजित्सु एशियन चैंपियनशिप में रजत पदक जीत कर अपने उत्तराखण्ड राज्य और भारत देश का गौरव बढ़ाया है।
इस उपलक्ष में ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर अनिता ममगाई, चेयरमैन रोशन रतूड़ी, डॉ गिरीश सिंधवानी,समाजसेवी प्रिंसी रावत,चारु माथुर कोठरी, जयेंद्र रमोला, कनक धनाई,समाजसेवी पी डी अग्रवाल, समाजसेवी योगेश चुन्नू, समाजसेवी विपिन डोगरा, देवेन्द्र प्रसाद रतूड़ी, हरिचरण सिंह, देव भूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर अध्यक्ष सत्यवीर सिंह तोमर,महासचिव अलक्षेंद्र सिंह,जुजुत्सु एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सभी पदाधिकारियों द्वारा व जुजुत्सु एसोसिएशन ऑफ नैनीताल के महासचिव विनोद लखेरा एवं अध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावतऔर जुजुत्सु एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह महासचिव ऋषि पाल भारती जी ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी।