शिवालिक जंगल एक बार फिर से आग से दहके, वन सम्पदा को भारी नुकसान

सहारनपुर :[खुर्शीद आलम] मिर्जापुर के शिवालिक जंगल एक बार फिर से आग से दहक पड़े हैं l शिवालिक जंगल में आग लगने से वन सम्पदा को भारी नुकसान हुआ है. वहीं जंगलों में आग लगने से जंगली जानवरो को भी नुकसान होने की संभावना बनी रहती है l आग की सुचना से वन विभाग पुलिस टीम व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गयी है l
आपको बता दें नपद सहित घाड क्षेत्र में बढ़ते तापमान के कारण हो रही भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के कारण लोगो का जीना दुभर हो रहा हैl वही शिवालिक जंगल भी आग की चपेट में आ गयाl मिर्जापुर थाना क्षेत्र के खारा पावर हाउस पर शिवालिक जंगल में अचानक लगी आग ने जंगल को अपनी चपेट में ले लिया है l और जंगल में आग ने जमकर तांडव मचाया हैl आग की चपेट में जंगल में खडे हजारों पेड़ पौधों में भी आग लग गयी है l सुचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया मौके पर पहुंच गई हैl मिर्जापुर थाना प्रभारी मनोज चौधरी भी भारी पुलिस बल के साथ दमकल विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर शिवालिक जंगल में लग रही भयंकर आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गयी है l थाना प्रभारी मनोज चौधरी ने बताया कि आग पर काबू पाने को पूरी तरह से प्रयास किया जा रहा हैl अगर जरूरत पड़ी तो फायर ब्रिगेड की ओर गाड़ियों को मौके पर बुलाया जाएगा,सीओ बेहट शशि प्रकाश शर्मा भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए है!बतादे कि शिवालिक जंगल अक्सर तापमान बढ़ने से जल उठते हैं और वन सम्पदा को अपनी चपेट में ले लेते हैं l जिससे वनो को काफ़ी नुकसान होता है lबताया जाता है कि जंगलो में लगी आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग के पास कोई ठोस रणनीति नही है और ना ही संसाधन है l वन विभाग फायर ब्रिगेड टीम पर ही निर्भर बताया जाता है l जबकि वन विभाग को आग पर काबू पाने के लिए ठोस रणनीति और पर्याप्त साधन होने चाहिए l