शिवाजी नगर तिराहा हुआ “जीरो जोन” घोषित, पार्षद नेगी का हुआ गेंदे के फूलों से स्वागत

लेकन सवाल कई हैं, जो उठ रहे हैं उन पर गौर करना जरुरी है

ख़बर शेयर करें -
  • उम्मीद है अब रोज एक नई रेहड़ी, फड़ वाला नहीं दिखेगा शिवाजी नगर गेट तिराहे पर  यानी एम्स के गेट नम्बर ३ के पास 
  • हाल  के  एक-दो साल के अन्दर इस तिराहे की बदसूरत हालत कर दी है, दुर्घटना का कई बार कारण बन रहे थे  ये लोग 
  • बाहरी राज्यों के कई लोग तीमारदार के तौर पर आये और यही रेहड़ी फड़ लगाकर बैठ गए, निगम कर्मियों पर  भी उठे हैं सवाल 
  • मुख्य सड़क पर कोई भी हो अतिक्रमण नहीं होना चहिये, फिर चाहे कोई बोले इतने साल से हूँ, या मेरी रोजी रोटी जा रही है का बहाना बनाकर सामने नहीं चाहिए…छाती पीटता हुआ नहीं दिखाई दे, जो गलत है वह  गलत है
  • कई लोग सवाल उठाते हैं और जबकि  खुद गलत कर रहे होते हैं ..मुख्य सड़क की  खूबसूरती खराब करना किसी को हक नहीं है, अगर करता है तुरंत मुकदमा लिखा जाना चहिये 
  • ऋषिकेश के लिए अतिक्रमण नासूर बनता जा रहा है दिन पतिदिन, बाजार में सबसे ज्यादा है फिर एम्स रोड पर 
  • एम्स के पास से लेकर वीरभद्र चौराहे तक अतिक्रमण पनप रहा है धीरे धीरे, कुछ जगहों पर छुट भैया राजनीती हो रही है
  • कोई ले दे कर रेहड़ी पटरी लगा रहा है तो कोई बाहर से आकर यहाँ हवादारी कर रहे हैं, रेहड़ी पटरी के नाम पर 
  • एम्स के भी  कई कर्मी हैं जिनकी रेहड़ीयां लगी हुई है, बाहरी राज्यों के जो यहाँ पर नौकरी कर रहे हैं बाहर अपने रिश्तेदारों को बुलाकर रेहड़ी पटरी लगवाते हैं उन पर नजर रखी जाए , खुद लाखों की सैलरी ले रहे हैं फिर भी पेट नहीं  भरता उनका 
  • वे अपने अन्दर डॉक्टर, नर्स अन्य स्टाफ को अपनी ठिये पर भेजते हैं, जो अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं ,प्रॉपर्टी डीलर  भी बन गए
  • हाई कोर्ट गेस्ट हाउस के सामने दीवार के साथ भी  अतिक्रमणकारियों  ने जगह नहीं छोड़ी, उन पर एक्शन क्योँ नहीं ?
ऋषिकेश :  रविवार को  यानी  दिनांक 06 जुलाई को प्रातः शिवाजी नगर वार्ड के सम्मानित जनता व राष्ट्रीय जनता पावर (RJP) के कार्यकर्ताओं द्वारा शिवाजी नगर पार्षद  सुरेन्द्र सिंह नेगी ‘सूरी’  का शिवाजी नगर तिराहे को जीरो जोन घोषित करवाने पर सम्मान कार्यक्रम रखा गया था.  जिसमें पार्षद सुरेन्द्र सिंह नेगी के द्वारा बताया गया कि नगर निगम ऋषिकेश द्वारा उनके प्रस्ताव शिवाजी नगर को जीरो जोन घोषित करने पर चर्चा कर सर्वसम्मति से पास किया गया है जिस से क्षेत्र की जनता को अतिक्रमण से काफी हद तक राहत मिलेगी ।५० मीटर तक कोई भी अतिक्रमण नहीं कर पायेगा.  कार्यक्रम में सौरभ शर्मा ,राजेश पयाल ,यशवंत रावत,सिद्धार्थ त्रिपाठी ,संजू शर्मा ,अमित रियाल ,मोहन भंडारी,मनोज मनोड़ी,पियुष वर्मा, विनोद शर्मा (तिलक धारी) , नेम सिंह, बिजेंद्र सिंह नेगी, मनीराम, विनीत नेगी, विवेक जैन, विक्की वर्मा, संजीत कुमार, अरूण अग्रवाल, नमन गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

हिन्दी English