दिल्ली : चुनाव आयोग ने शिवसेना पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह किया फ्रीज

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली। चुनाव आयोग ने शिवसेना और उसके धनुष और तीर चुनाव चिन्ह को अगले आदेश तक इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है।

चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे दोनों गुटों को पार्टी के नाम शिवसेना और उसके धनुष और तीर चुनाव चिन्ह को अगले आदेश तक इस्तेमाल करने पर रोक लगाई है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे दोनों गुटों को पार्टी के नाम शिवसेना और उसके धनुष और तीर चुनाव चिन्ह को अगले आदेश तक इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है दोनों ही गुट उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे निर्वाचन आयोग के अगले आदेश तक पार्टी के नाम शिवसेना और उसके चुनाव चिन्ह धनुष और तीर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

ALSO READ:  CM की मौजूदगी में देहरादून के नवनिर्वाचित महापौर  सौरभ थपलियाल एवं पार्षदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की

शनिवार को अपने अंतरिम आदेश में निर्वाचन आयोग ने कहा कि महाराष्ट्र में होने जा रहे उपचुनाव में दोनों धड़े नए नाम और आवंटित चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल कर सकते हैं चुनाव आयोग ने कहा कि अंधेरी पूर्व उप चुनाव में दोनों गुटों में से किसी भी पार्टी का नाम शिवसेना और उसके चुनाव चिन्ह धनुष और तीर का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी दोनों को मौजूदा उपचुनाव में उसकी ओर से अनुसूचित प्रतीकों की सूची में ऐसे-ऐसे सिंबल्स का आवंटन भी किया जाएगा जिसे भी चुन सकते हैं।

इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट ने महाराष्ट्र के अंधेरी पूर्व विधानसभा के होने वाले उपचुनाव में उसको तीर धनुष चुनाव चिन्ह आवंटित करने की मांग की थी निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को इस मामले में उद्धव गुट को नोटिस जारी कर 8 अक्टूबर को 2:00 बजे तक अपना पक्ष रखने को कहा था।

ALSO READ:  शिवपुरी :बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता में तेलंगाना, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के टीम फाइनल में पहुंची, गुरूवार को फाइनल खेला जायेगा

3 नवंबर को विधानसभा सीट के लिए चुनाव होने हैं दोनों ही कुछ इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा चुके हैं आपको बता दें इससे पहले लोक जनशक्ति पार्टी के भीतर भी ऐसा ही विवाद सामने आया था जिसको लेकर निर्वाचन आयोग ने पार्टी का चुनाव चिन्ह जप्त कर लिया था बाद में दोनों गुटों को अलग-अलग चुनाव चिन्ह आवंटित किया था।

Related Articles

हिन्दी English