बिहार की कोकिला कही जाने वाली शारदा सिन्हा नहीं रहीं, एम्स दिल्ली में ली अंतिम सांस
- संगीत की दुनिया ने प्रभावी स्वर खो दिया,पद्मश्री और पद्मभूषण शारदा सिन्हा के निधन पर बोले राजनाथ सिंह
- छठ के पर्व के अवसर हर जगह देश विदेश में सुनाई देती थी उनकी आवाज
नई दिल्ली : शारदा सिन्हा नहीं रहीं…..छठ पर्व के दौरान उनकी आवाज हर जगह सुनाई देती थी…और वे छठ पर्व के बीच चली गयी…बिहार की कोकिला कहा जता था उन्हें…पद्मश्री, पद्मभूषण शारदा सिन्हा पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थीं, उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. वह काफी समय से आईसीयू में भर्ती थीं. उनके निधन से करोड़ों लोगों को झटका लगा है. खास कर पूर्वांचल, बिहार बेल्ट में उन्हें लोग बड़े मन से सुनते थे. मंगलवार को दिल्ली एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके निधन पर दुःख ब्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि शारदा सिन्हा जी का जाना संगीत जगत को एक अपूरणीय क्षति है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंंह ने कहा है कि उनके निधन से संगीत की दुनिया ने एक प्रभावी स्वर खो दिया.गृहमंत्री ने उनके निधन पर दुख जताया है. बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ने उन्हें निधन पर दुख जताया है. वहीं जदयू की ओर से पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार सिंह ने उनके निधन को मर्मान्तक कहा है.पद्मभूषण शारदा सिन्हा पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थीं, उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. वह काफी समय से आईसीयू में भर्ती थीं. कल अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था. उनके निधन पर पीएम मोदी ने दुख जताते हुए एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने लिखा कि-‘सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उनके गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं.