शंकराचार्य समाधि संस्थान दंडीबाड़ा जनार्दन आश्रम में गुरुपूर्णिमा हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी



ऋषिकेश : गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर शंकराचार्य समाधि संस्थान दंडीबाड़ा जनार्दन आश्रम में गुरु पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया प्रातः कालीन पूजनोपरांत पूज्य गुरुदेव ज्योतिष्पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम जी महाराज का समाधि एवं चरणपादुका पूजन उपरांत समस्त आश्रम परिवार ने पूज्य स्वामी केशवस्वरूप ब्रह्मचारी जी के सानिध्य में गुरु पूजन किया गया.
इस अवसर पर पूज्य अभय चैतन्य महाराज ने कहा कि गुरु पूजन की परंपरा सनातन की अमरबेल है जहां गुरु की कृपा का महत्व सदा से रहा है,आज गुरु पूर्णिमा तथा व्यास पूजन दिवस पूरे देश में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है,इस अवसर पर केशव स्वरूप ब्रह्मचारी स्वामी अभय मुनि ऋषिकेश महापौर शंभू पासवान , पूर्व महापौर अनीता ममगाईं ,संजय शास्त्री आचार्य वंशीधर पोखरियाल ,प्रबोध उनियाल,शैलेन्द्र मिश्रा ,मनोज नौटियाल आचार्य जितेंद्र भट्ट डॉ जनार्दन कैरवान, एल पी पुरोहित ,गंगाराम व्यास ,मनीष डिमरी, जवाहर बंसल ,सी के शर्मा ,हरीश डिमरी , आशाराम व्यास , रामाबलभ भट्ट ,सुरेंद्र भंडारी ,सुरेश पंत ,शंकर भट्ट ,मुकेश थपलियाल ,देवेंद्र रोथाण,दिनेश डोभाल राजेंद्र चमोली त्रिलोचन सेमवाल आदि उपस्थित थे।