शंभू पासवान होंगे ऋषिकेश के मेयर, निर्दलीय दिनेश चंद मास्टर को हराया
ऋषिकेश मेयर पद बीजेपी के शंभू पासवान ने 3100 मतों से जीत मिली
#भाजपा के ये मेयर जीते प्रदेश में –
ये जीते #ऋषिकेश में #पार्षद -कुल ४० वार्ड हैं.
- शंभू पासवान को 23,998 मत मिले वहीं दूसरे नंबर पर निर्दलीय दिनेश चंद्र मास्टर को 20,980 वोट हासिल किये
- नगर निगम चुनाव में मेयर पद बीजेपी के शंभू पासवान ने 3100 वोटों से जीत हासिल की.
- शंभू पासवान को 23,998 वोट मिले वहीं दूसरे नंबर पर निर्दलीय दिनेश चंद्र मास्टर ने 20,980 मत हासिल हुए. कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जाटव को 11,955 वोट मिले
ऋषिकेश के मेयर होंगे अब शंभू पासवान. मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं #पासवान. भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी #शंभू #पासवान ने #ऋषिकेश #मेयर पद पर जीत दर्ज की है। उन्होंने #निर्दलीय #प्रत्याशी दिनेश चंद #मास्टर को हराया है। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के दीपक प्रताप जाटव रहे. आपको बता दें शनिवार को देर रात तक काफी गहमा गहमी के बीच काफी हंगामा रहा. इसके बीच शंभू पासवान को जीता हुआ घोषित किया गया. पासवान ने 3100 मतों से उन्होंने जीत दर्ज की है. आपको बता दें पहले राउंड से ही उन्होंने लीड ले रखी थी। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में आते-आते उनकी लीड कम हुई, लेकिन जीत का अंतर हालांकि ज्यादा नहीं रहा. लेकिन जीत आखिर में उनकी ही हुई. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर के समर्थकों ने हंगामा किया. पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज भी किया. लेकिन आखिरकार देर रात परिणाम आ गया.मास्टर के समर्थकों ने आरोप लगाया धीमी गति से मतगणना करना, लाइट का जाना, डीएम, एसएसपी व् अन्य अधिकारियों का अन्दर जाना और कई अन्य आरोप लगाए गए. लेकिन आखिर में जीत शंभू पासवान की हुई है. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव रहे.
पासवान उम्मीदवारी का हुआ था विरोध –
भाजपा प्रत्याशी शंभू पासवान मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. शंभू पासवान को स्थानीय विधायक कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और मंत्री सुबोध उनियाल का करीबी माना जाता है. शुरू उनकी उम्मीदवारी का विरोध हुआ था. सोशल मीडिया पर भी विरोध देखने को मिला था. स्थानीय नेताओं में नाराजगी देखी गयी. हालाँकि खुल कर सामने कोई बोला नहीं.