ऋषिकेश में भाजपा द्वारा “शक्ति केंद्र स्तरीय पथ सभाएं” आयोजित होंगी आगामी लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए

ऋषिकेश : जिला ऋषिकेश के हरिद्वार लोकसभा चुनाव कार्यालय में एक चुनाव प्रबंधन समिति की कामकाजी बैठक आयोजित की गई l जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा द्वारा की गई l बैठक में श्री रविंद्र राणा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि लोकसभा 2024 के चुनाव में विजय श्री निश्चित करने के लक्ष्य प्राप्ति को लेकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा एवं राष्ट्रीय महामंत्री बी एल संतोष जी के मार्गदर्शन में *शक्ति केंद्र स्तरीय पथ सभाएं* आयोजित किए जाने की योजना बनाई गई है इन सभाओं में प्रदेश स्तर व जिला स्तर के प्रमुखों की विशेष रूप से भागीदारी होना सुनिश्चित की गई हैl
राणा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस शक्ति केंद्र स्तरीय पथ सभाओं को आयोजित किए जाने का उद्देश्य यह है कि हम अधिक से अधिक लोगों को मिले, अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने साथ जोड़ें और उनके विचारों को जाने l हमारा मुख्य लक्ष्य है कि हम अधिक से अधिक मतदाताओं को कमल के फूल पर मतदान करने के लिए प्रेरित करें l इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को जी जान से लगना आवश्यक है l इस अवसर पर लोकसभा चुनाव संयोजक कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सह संयोजक अनीता ममगाई, ऋषिकेश विधानसभा चुनाव प्रभारी करण बोहरा, लोक सभा विस्तारक राजेंद्र व्यास, भगवान सिंह पोखरियाल, महामंत्री दीपक धमीजा सहित विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति, एवं कोर कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे l