चीला बैराज में मिला शैलेन्द्र भट्ट का शव, आरती डबराल की हत्या का था आरोपी

ऋषिकेश : एस डी आर एफ टीम को मिला चीला पावर हाउस बैराज में शैलेन्द्र भट्ट का शव, 6 मई से चीला नहर में कर रही थी एस डी आर एफ की टीम सर्च. पुलिस ने शिनाख्त के लिए डूबे हुए लोगों के परिजनों को किया था सूचित, परिजनों ने पहुंचकर मौके पर शिनाख्त कर ली है. शव मिलने की ASP/ थानाध्यक्ष जीतेन्द्र चौधरी ने पुष्टि की है. शव शैलेन्द्र भट्ट का ही है करके. उन्हूने कहा परिजनों ने आकर शिनाख्त कर ली है.

आपको बता दें आरती डबराल की हत्या के बाद उसके दोस्त पर आरोप था उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था. ऐसे में उसके परिजनों को भी बुलाया गया था शिनाख्त के लिए. आपको बता दें, 6 मई को तीन पानी पुलिया के पास मिला था आरती का शव. शैलेन्द्र भट्ट जो उसका दोस्त है उस पर आरोप था है हत्या करने का. उसके बाद सर्च अभियान चल रहा था चीला शक्ति नहर में लगातार SDRF और पुलिस द्वारा. रायवाला पुलिस लगातार मामले में नजर बनाये हुए है. आज कल में संभावना थी अगर शैलेन्द्र नहर में डूबा होगा तो शव मिलने की. क्यूंकि तीन या चार दिन में शव बैराज में ऊपर आ सकता था पानी के नीचे से. ऐसे में पुलिस क्या कहती है अब उसका इन्तजार है. क्योँ आरती की हत्या की ? क्या और भी इसमें शामिल है जैसे कई सवाल हैं ? पुलिस जल्द खुलाशा कर सकती है क़त्ल क्योँ किया ?आरती की पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट का भी इन्तजार किया जा रहा है. वहीँ, एस डी आर एफ सर्चिंग टीम में रहे शामिल उनके नाम हैं –
हेड कांस्टेबल किशोर कुमार
कांस्टेबल रमेश भट्ट
कांस्टेबल मातवर सिंह
कांस्टेबल रविंद्र सिंह
उपनल चालक राहुल कुमार