ऋषिकेश में सैलून चलाने वाला साहिल लड़की को कर रहा था ब्लैक मेल, हुई कुटाई फिर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश मे शुक्रवार शाम  फिर एक लव जिहाद के मामला शामने आया है ! बताया जा रहा है,  साहिल  नाम का  युवक एक एक हिन्दु लड़की से छेडख़ानी, ब्लैकमेल कर उस पर दवाब बना रहा था. यानी ब्लैक मेल करने का आरोप है. मामले की  खबर मिलते ही  राष्ट्रीय हिन्दु शक्ति संगठन ने युवक को धर दबोचा तथा लड़की द्वारा भी ये जानकारी मिली की लड़का उसको जबरन ब्लैकमेल करता था ।साहिल  सैलून में काम करता है। देहरादून तिराहे के पास  सिटी सेंटर से. युवक को बाजार में पैदल ले जाकर थाने में पुलिस के सुपुर्द किया गया है हिन्दू संगठनों ने।  पुलिस मामले के जांच में जुट गई है.  आपको कुछ दिन पहले भी ऐसा ही मामला आया था जब एक फल बिक्रेता, ब्यापारी की  पत्नी को अश्लील मैसेज भेज रहा था. उसके बाद भरे बाजार  उसकी धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले किया था ब्यापारियों ने मिलकर। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया के मुताबिक पीड़ित ड्यूटी की लिखित शिकायत पर शुक्रवार शाम को शिकायत पर शाहिल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक सिटी सेंटर स्थित सैलून में काम करता है.  युवती ने अपने पिता को बताया था उसके बाद हिन्दू संगठनों ने युवक को पकड कर धुनाई कर सरे बाजार घुमा कर थाने में ले जाकर पुलिस के सुपुर्द कर किया।

ALSO READ:  ऋषिकेश :त्रिवेणी घाट पर लखीमपुर खीरी से आया युवक बिछुड़ा साथियों से, आपदा राहत दल के जवानों ने खोज निकाला

Related Articles

हिन्दी English