रायवाला : थाना रायवाला पुलिस ने किया SEX RACKET का पर्दाफाश, 1 गिरफ्तार, 3 लड़कियां भी मुक्त कराई

ख़बर शेयर करें -

रायवाला : थाना रायवाला पुलिस द्वारा 26 सितम्बर को मुखबीर की सूचना पर थाना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत विष्ट होटल रेस्टोरेंट रायवाला से 1 अभियुक्त जो जिस्म फरोशी का कारोबार चलाने के सम्बन्ध मे गिरफ्तार किया गया । तथा अभियुक्त के कब्जे से 3 पीडित लड़कियों को जिस्म फरोशी के धन्धे से रिहा करवाया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0स0 216/23 धारा 3/4/7 अनैतिक व्यापार निवारण अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।युवक के पास से आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई हैं.

ALSO READ:  DM देहरादून सविन बंसल पहुंचे उप जिला राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश औचक निरिक्षण करने, बोले SNCU होगा स्थापित

नाम पता अभियुक्त-
(1).आनन्द सिंह S/0 जय सिंह निवासी ग्राम-उदयपुर थाना-थराली जनपद चमोली, वर्तमान पता बिष्ट फैमली रेस्टोरेट थाना रायवाला

पुलिस टीम-
(1) प्रभारी निरीक्षक  होशियार सिह पंखोली थाना रायवाला
(2) अ0उ0नि0 कैलाश चन्द्र जोशी थाना रायवाला
(3) अ0उ0नि0 दीपक ध्यानी थाना रायवाला
(4) अ0उ0नि0 जशवन्त सिह थाना रायवाला
(5) म0उ0नि0 नमिता सैनी थाना रायवाला

Related Articles

हिन्दी English