रायवाला कोतवाली में “थाना दिवस” पर कई जनशिकायतों का किया गया निस्तारण, एक पर जांच जारी

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
रायवाला: आज दिनांक 26/08/2025 थाना रायवाला जनपद देहरादून पर  पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड  द्वारा दिये गए आदेश के क्रम में  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  देहरादून के निर्देशानुसार  पुलिस अधीक्षक  ग्रामीण-I व  क्षेत्राधिकारी  ऋषिकेश के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक रायवाला आर एस खोलिया  के नेतृत्व में थाना दिवस का आयोजन किया गया ।
थाना दिवस के आयोजन से पूर्व स्थानीय व्यक्तियो में प्रचार – प्रसार किया गया । थाना दिवस के अवसर पर थाना रायवाला पर 50-60 व्यक्ति उपस्थित आये । जिनमें से अधिकाश शिकायतकर्ताओ द्वारा जन सुनवाई के दौरान मौखिक रूप से शिकायतो बतायी जिनका तुरन्त निस्तारण किया गया तथा एक शिकायतकर्ता द्वारा लिखित प्रार्थनापत्र दिया गया जिसकी जांच की जा रही है । स्थानीय व्यक्तियो द्वारा समाज में बढते नशे के प्रचलन के सम्बन्ध में तथा यातायात व्यवस्था व नाबालिक बच्चों   द्वारा गांव की गलियो में वाहन चलाये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया. जिसके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी तथा लोगो को जागरूक किया जायेगा ।  उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा थाना दिवस का आयोजन कर जनसुनवाई की कार्यवाही की स्थानीय व्यक्तियो द्वारा सराहना की गयी ।
थाना दिवस के दौरान उपस्थित अधिकारी-
1.प्र0नि0  आर0एस0 खोलिया
2.व0उ0नि0 मनवर सिंह नेगी
3.उ0नि0 कुशाल सिंह रावत 
4.अपर उ0नि0 रामनिवास

Related Articles

हिन्दी English