डाकघर में बार-बार सर्वर फेल…घंटों पंक्ति में जनता हुई पसीना पसीना

Ad
ख़बर शेयर करें -

सुल्तानपुर : पोस्ट ऑफिस में रुपये निकासी के लिए जनता को घण्टे-घण्टे लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है। बार बार सर्वर फेल होने के कारण जनता को हो रही है परेशानी।अप्रैल के प्रथम सप्ताह बीतने को है।सर्वर की समस्या ,पासवर्ड इत्यादि की तकनीकी खामियों का दंड आम जनता भुगत रही है।वहीं सुकन्या खाता के धारक भी पैसा जमा नही कर पा रहे हैं। डाक अधीक्षक पवन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है। अभी पता करके बताते हैं। आम उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की समस्या आने नहीं दी जाएगी।

ALSO READ:  शंकराचार्य लड़ाएंगे निर्दल गौ भक्त प्रत्याशी को चुनाव बिहार में सभी सीटों पर

Related Articles

हिन्दी English