वरिष्ठ पत्रकार दयाशंकर पांडे को राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण में सदस्य नामित होने पर गढ़ सेवा संस्थान के पदाधिकारी ने सम्मानित किया

ख़बर शेयर करें -
  • ऋषिकेश निवासी वरिष्ठ पत्रकार दयाशंकर पांडे कई संस्थानों में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं
  • मूलतः वे कुमाऊं के  बागेश्वर जिले के कांडा कम्स्यार घाटी के रहने वाले हैं 
ऋषिकेश : वरिष्ठ पत्रकार दयाशंकर पांडे को राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण में सदस्य नामित होने पर गढ़ सेवा संस्थान के पदाधिकारी ने सम्मानित किया. सोमवार को सम्मानित कर संस्था के सचिव गोपाल सती ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार दया शंकर पांडेय का प्राधिकरण में सदस्य बनना तीर्थंनगरी के लिए गर्व की बात हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार  पांडे को उनकी स्वच्छ छवि, ईमानदारी और कार्य कुशलता के कारण राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण जैसे सर्वोच्च संस्था में सदस्य नामित किया है। इसके लिये गढ़ सेवा संस्थान की ओर से सरकार का आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर सचिव गोपाल सती, कोषाध्यक्ष अरुण बडोनी, उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी, ओबीसी आयोग के सदस्य सतीश पाल, इंद्र कुमार गोदवानी, शिव कुमार गौतम, राधे जाटव, सचिन अग्रवाल, नितिन सकसेना, दिनेश सती आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English