किन्नरों को दी जाने वाली बधाई राशि तय की जाए, बरिष्ठ नागरिकों ने की मांग, पहुंचे पुलिस के पास
बरिष्ठ नागरिकों के संगठन ने पुलिस से मिलकर किन्नरों को दी जाने वाले बधाई राशी तय करने की मांग की है. मामला हरिद्वार के ज्वालापुर का है. बरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के सदस्यों ने मिलकर पुलिस को ज्ञापन सौंपा है. इसमें बरिष्ठ नागरिकों ने की मांग किन्नरों की बधाई राशि तय करने की. इस मामले में वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी को दिया ज्ञापन. जवालापुर हरिद्वार में अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह के नेतृत्व में ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें कहा गया है, किन्नरों को दी जाने वाली बधाई राशी तय की जाए. पर्व या कोई ख़ुशी का मौक़ा होता है तो ये अधिक पैसों की मांग करते हैं. कयि८ बार लोग देने में असमर्थ होते हैं. फिर दुर्व्योहार करते हैं. परिवार की बेज्जती तक करने पर उतारू हो जाते हैं. जिससे अधिकतर असहज की स्थित का सामना करना पड़ता है. कोतवाल ने नागरिकों और किन्नरों के बीच बैठक कर समस्या सुलझाने का आश्वासन दिया है. इस मौके पर राम सागर सिंह, बाबू लाल सुमन, सुखवीर सिंह, भास्कर. विद्यासागर गुप्ता , शिवचरण अदि लोग मौजूद रहे.