देवप्रयाग में ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान पर हुई संगोष्ठी



देवप्रयाग : ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता अभियान पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. शनिवार को हुए इस संगोष्ठी में मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद इलियास ने छात्र /छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक तथा चुनावी प्रक्रिया में मतदाता की भागीदारी किसी भी लोकतंत्र को सफलतापूर्वक चलाने के लिए महत्वपूर्ण हिस्सा होता है.
इसलिए मतदाता जागरूकता चुनाव प्रबंधन में खास महत्व रखती है। निष्पक्ष एवं भय युक्त चुनाव कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग को मिले संवैधानिक आदेश के तहत यह अपेक्षा की जाती है कि प्रत्येक योग्य भारतीय का नाम मतदाता सूची में हो और स्वेच्छा से वह अपना मतदान करें। डॉक्टर रंजू उनियाल ने संविधान के बारे में बताते हुए कहा कि भारत का संविधान प्रत्येक वयस्क भारतीय को उसके लिंग, औपचारिक शिक्षा , सामाजिक , आर्थिक स्थिति या जगह पर विचार किए बिना मत देने का अधिकार देता है और हर मत का मूल्य एक समान है।