यूपी : सुल्तानपुर में  खरबूजे को देखकर रंग बदल रहा खरबूजा.. जयसिंहपुर पीएचसी की तरह दोस्तपुर पीएचसी में  मिली खामियां

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • बायोमेट्रिक सिस्टम प्रणाली को जयसिंहपुर के जुगाड़बाज कर्मी कर चुके हैं ध्वस्त,ड्यूटी से रहे हैं ग़ायब
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले से है जहाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लगातार स्वास्थ्य कर्मी गायब हो रहे हैं ।।कहीं तो ऐसे कर्मी है जो कागज पर फील्ड की ड्यूटी लगाकर घर बैठे तनख्वाह ले रहे हैं।बताते चले कि इस पूरे खेल में बायोमेट्रिक प्रणाली को ध्वस्त करके ड्यूटी से गायब होने का खेल खेला जा रहा है,पूर्व डीएम अदिति सिंह के समय विरसिंघपुर स्थित जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बायोमेट्रिक प्रणाली लागू थी,लेकिन वहां पर बायोमेट्रिक प्रणाली में खेल हो गया,नतीजन आज भी जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्वाधिक कर्मचारी ड्यूटी से गायब रहते हैं अभी चंद रोज पूर्व डीएम कुमार हर्ष ने वहां पर निरीक्षण किया था जिसमें खामियां नजर आई थी,ड्यूटी से कर्मी ग़ायब थे,बीते साल डिप्टी सीएम जैसे ही पीएचसी से वापस लौटे उसी के अगले दिन कई डॉक्टर ड्यूटी से गायब हो गए।बताया जाता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जो प्रभारी हैं वह फील गुड करके कर्मचारियों को क्लीन चिट देते रहते हैं,जिस कारण वहां पर ड्यूटी से लोग गायब रहते हैं,
आज इसी क्रम में दोस्तपुर में भी मुख्य विकास अधिकारी का औचक निरीक्षण हुआ जहां अनियमितताओं का अंबार देखने को मिला।।आपको बता दें कि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, दोस्तपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को नियमानुसार अद्यावधिक पूर्ण कराने के आवश्यक निर्देश।
 दिये गये।

Related Articles

हिन्दी English