उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित, हाईस्कूल में बागेश्वर के कमल और इंटर में अनुष्का टॉपर…ऐसे देखें
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। हाईस्कूल में बागेश्वर के करन सिंह ने टॉप किया है, उन्होंने 99.20 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया है


- हाईस्कूल में बागेश्वर के करन सिंह ने टॉप किया है। उन्होंने 99.20 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया है।
रामनगर (नैनीताल) : उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज घोषित हो रहा है. ११ बजे का समय है.१० और १२ वीं दोनों कक्षाओं का रिजल्ट आज घोषित हो रहा है.रिजल्ट की घोषणा रामनगर (नैनीताल) स्थित मुख्य कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से की जायेगी.शिक्षा मंत्री भी रहेंगे मौजूद. आप रिजल्ट इन दो वेब साईट पर देख सकते हैं. हाईस्कूल में बागेश्वर के कमल सिंह चौहान हैं जबकि इंटर में अनुष्का टॉपर हैं. उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे जारी हो गए हैं. इंटर में देहरादून की अनुष्का राणा ने टॉप किया है. उन्होंने 98.60 फीसदी अंक हासिल किए हैं…उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट में केशव भट्ट ने इंटर में दूसरा स्थान पाया है. आयुष सिंह रावत ने तीसरा स्थान हासिल किया है..
uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in पर जा कर देख सकते हैं. छात्रों को रोल नंबर और जन्म तिथि डालनी होगी. रिजल्ट की एक प्रिंट कॉपी भी सुरक्षित रख लें. SMS के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.मोबाइल पर भी परिणाम SMS के माध्यम से पा सकते हैं. बोर्ड SMS सुविधा प्रदान करता है. इस बार परीक्षा में २.२३ लाख से अधिक छात्रों ने लिया भाग. इंटर और हाई स्कूल में २,२३,४०३ छात्र बैठे परीक्षा में. १० वीं में १,१३६९० और १२ वीं मन १,०९,७१३ छात्रों ने परीक्षा दी है. टॉपर की लिस्ट जारी होगी अलग से. उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा रिजल्ट uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in पर जारी होने जा रहा है। टॉपर्स के नामों की घोषणा होने वाली है, पिछले साल के टॉपर की बात करें तो 2024 में कक्षा 10 में, प्रियांशी रावत टॉपर राइख, 500 से 500 का पूरा स्कोर हासिल किया था। कक्षा 12वीं में टॉपर दो छात्रों, पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने साझा किया था, दोनों ने 500 में से 488 अंक प्राप्त किए और 97.60 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। हाईस्कूल में बागेश्वर के करन सिंह ने टॉप किया है। उन्होंने 99.20 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया है।