ऋषिकेश : नीम बीच पर राजस्थान से आये युवक और युवती बहे गंगा नदी में, युवती का शव बरामद युवक का सर्च जारी


ऋषिकेश : राजस्थान से आये हुए एक युवक और युवक गंगा नदी में बह गए. जिसमें युवती को बाहर निकाला गया पानी से स्थानीय लोगों के द्वारा तो युवती को मृत घोषित कर दिया गया. वहीँ युवक पानी में ओझल हो गया. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, य पूर्व नीम बीच एक युवक की डूबने की सूचना मिली. एस डी आर एफ टीम मौके पर पहुंची सर्च अभियान शुरू किया गया.
मामला थाना मुनिकी रेती की अंतर्गत नीम बीच का है. बताया गया कि 4 दोस्त आए थे घूमने राजस्थान के चुरू से. जिसमें नहाने के दौरान एक युवक बह गया. साथ ही एक अन्य महिला मित्र को स्थानीय लोगों द्वारा बाहर निकाल लिया गया. जिसे हॉस्पिटल भेज दिया गया था. टीम का सर्च अभियान जारी है.एस डी आर एफ डीप डाइवर द्वारा सभी स्थानों पर सर्च किया जा रहा है. बहे युवक का अभी कुछ पता नहीं लगा. चारों राजस्थान से बताए जा रहे हैं. घटना का समय 5:30 लगभग बजे था । थाना मुनि की रेती द्वारा बताया गया की नीम बीच तपोवन पर गंगा में स्नान करते समय एक लड़की एक लड़का डूब गया है. इस सूचना पर मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगों द्वारा गर्विता पुत्री लीटू कल्पना कांत उम्र 23 वर्ष (पता- निवासी सड़क वाली गली कस्बा रतनगढ़ जिला चूरू राजस्थान) उक्त लड़की को गंगा जी से बाहर निकाला गया था. जिसे अस्पताल भेजा गया. डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. युवक जितेंद्र जाखड़ पुत्र शंकर लाल जाखड़ उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी पंचायती समिति के पीछे वार्ड नंबर 12 रतनगढ़ जिला चूरू राजस्थान गंगा के तेज बहाव में बह गया।जल पुलिस एवं एस डी आर एफ द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया गया. परंतु जितेंद्र जाखड़ का पता नहीं चल पाया।