ऋषिकेश में गंगा नदी में बहे 20 बीघा के दो किशोर, SDRF का सर्च जारी
एक का शव बरामद एक लापता है अभी, सर्च जारी है

- सर्च के बाद एक का शव बरामद कर लिया है SDRF ने, ईशान बिजल्वाण पुत्र सुनील दत्त बिजल्वाण, गली नंबर 2 बीस बीघा कोलोनी, ऋषिकेश
- दूसरे किशोर के लिए सर्च अभियान जारी है, दीपेश रावत नाम है दूसरे किशोर का
ऋषिकेश : 20 बीघा कोलोनी, बापू ग्राम के दो किशोर गंगा नदी में बह गए. सूचना मिलने पर मौके पर SDRF और स्थानीय पुलिस पहुंची है. लेकिन अभी कुछ सुराग नहीं लग पाया दोनों का. दोनों के नाम हैं ईशान बिजल्वाण (15)और दीपेश रावत (15). कुनाऊ गाँव के पास गंगा नदी में बहे दोनों . थाना लक्षण झूला पुलिस भी मौके पर है. दोनों के परिजन भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. फिलहाल सर्च अभियान जारी है. दोनों किशोर गली नंबर 2 और 3 के बताये जा रहे हैं. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक, गहन सर्च जारी है मौके पर टीमें लग चुकी हैं. हरिद्वार भीम गौड़ा बैराज तक सर्च किया जायेगा….सर्च अभियान के बाद एक का शव बरामद कर लिया है. दूसरे कल लिए सर्च जारी है.