ऋषिकेश में चीला नहर में SDRF का सर्च अभियान जारी, एक ब्यक्ति के नहर में देर रात कूदने की सूचना

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : चीला नहर में  SDRF का सर्च अभियान आज सुबह से जारी है. पशुलोक बैराज से शुरू किया सर्च अभियान  चीला नहर में जारी है. पुलिस के द्वारा सूचना SDRF को मिली देर रात कोई  ब्यक्ति चीला  नहर में कूद गया है करके . पुलिस सूत्रों के अनुसार नहर में कूदा ब्यक्ति किसी आपराधिक  घटना से सम्बन्ध रखता  है. पुलिस उसी मामले में जांच में जुटी हुई थी उसी दौरान पता चला वह ब्यक्ति यहाँ  नहर में कूदा है. अभी कुछ भी सुराग नहीं लग पाया ब्यक्ति है. ब्यक्ति कौन है ? कहाँ का है ? क्या करता है ? क्योँ लगाईं इत्यादि.  फिलहाल नाम का खुलाशा नहीं किया पुलिस ने. लेकिन पुलिस और SDRF लगातार सर्च अभियान चलाये हुए है.

Related Articles

हिन्दी English