ऋषिकेश : चीला पॉवर हाउस में मिला अज्ञात ब्यक्ति का शव, SDRF ने निकाला बाहर

Ad
ख़बर शेयर करें -

RISHIKESH : ऋषिकेश के पास चीला पावर हाउस में एक व्यक्ति  का शव मिला है. सूचना पर ढालवाला से  एस डी आर एफ टीम पहुंची. शव को  बरामद किया  गया. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक,    सभी थानों को शिनाख्त हेतु बताया गया है. शव को लक्ष्मण झूला पुलिस को सुपर्द किया गया. शव 10 से 15 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है.

Related Articles

हिन्दी English