ऋषिकेश : अटाली गंगा के पास वाहन दुर्घटना में लापता अंकित चमोली का शव SDRF टीम ने किया बरामद 

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : अटाली गंगा के पास वाहन दुर्घटना में लापता अंकित चमोली का शव SDRF टीम ने  बरामद कर लिया है.      आपको बता दें, 4 नवंबर की रात अटाली गंगा होटल व्यासी के पास वाहन दुर्घटना में लापता चल रहे अंकित चमोली का शव SDRF टीम द्वारा शनिवार को  साईं घाट के पास पशुलोक बैराज से पहले गंगा नदी से बरामद कर लिया गया। शव की शिनाख्त परिजनों द्वारा कर ली गई है। ज्ञात हो कि 4 नवंबर की रात व्यासी के पास एक वाहन दुर्घटना की सूचना पर SDRF टीम ढालवाला  व व्यासी टीम द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. जिसमें टीम द्वारा वाहन को सर्च कर लिया गया था. परंतु वाहन में कोई नहीं मिलने पर सर्च ऑपरेशन जारी था। जिस पर आज SDRF टीम  ढालवाला द्वारा गंगा नदी ऋषिकेश से शव बरामद कर स्थानीय पुलिस ऋषिकेश  कोतवाली के अंतर्गत के सुपुर्द किया गया।

Related Articles

हिन्दी English