कुनाऊं गांव के पास गंगा नदी में डूबे ब्यक्ति के लिए SDRF ने चले सर्च अभियान, लेकिन नहीं लगा सुराग

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : कुछ दिन पूर्व कुनाऊं गांव के पास गंगा नदी में एक व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था.   नदी पार करने के दौरान बह गया था. जिसकी सूचना लक्ष्मणझूला पुलिस, व रायवाला पुलिस द्वारा दी गई थी SDRF को . जिस सूचना पर एस डी आर एफ टीम द्वारा सभी संभावित स्थानों पर सर्च  की गई. गुमशुदा व्यक्ति के परिजन भी मौके पर मौजूद थे. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक,  गुमशुदा व्यक्ति रायवाला थाना क्षेत्र हरिपुरकला का रहने वाला है. घटना स्थल थाना लक्ष्मणझूला थाना अंतर्गत है. सर्चिंग जारी रहेगी आगे  भी…

Related Articles

हिन्दी English