हरिद्वार में SDRF ने बचाए 11 लोग गंगा नदी में डूबने से

ख़बर शेयर करें -
हरिद्वार :  दिनांक 14/07/2025 को कांगड़ा घाट पर  एक ही परिवार के 5 लोग  गंगा स्नान कर रहे थे जो गंगा नदी की गहराई और तेज बहाव से अंजान थे सभी लोग स्नान करते हुए पानी के तेज बहाव में आगे की ओर बहने लगे और डूबने लगे तथा चीख पुकार करते हुए बचाओ बचाओ चिल्लाने लगे। SDRF  टीम पूर्व से ही कांगड़ा घाट पर कड़ी निगरानी के साथ अपने कर्तव्य पर खड़ी थी डूबते हुए कावड़ियों को देखकर ड्यूटी पर मुस्तैद SDRF टीम द्वारा SI  पंकज खरोला के नेतृत्व में   hc आशिक अली तथा कॉस्टेबल नीतेश खेतवाल daggi की सहायता से जल्द डूबते हुए कावड़ियों तक पहुंचे  तथा दूसरे छोर से इसी बीच hc  विजय खरोला, कांस्टेबल कविंद्र चौहान , शिवम, अनिल,रमेश द्वारा तैरकर पहुंच बनाई गई और एक एक कर सभी को daggi  में बैठाया और सांत्वना देकर  सुरक्षित महसूस करवाया घाट के किनारे पर पहले  से तैयार टीम के अन्य सदस्यों  Asi प्रविन्द्र धस्माना, प्रकाश मेहता तथा tech अंकित पाल द्वारा थ्रो bag फेंककर  रेस्क्यू टीम और सभी कावड़ियों के किनारे पर शकुशल सुरक्षित निकाला। सभी डूबने वाले  कावड़ियों तथा उनके परिवार के अन्य सदस्यों माता  और पिता  द्वारा टीम का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद किया गया तथा SDRF टीम के कार्य की  भूरी भूरी प्रशंसा की गई ।
रेस्क्यू किए गए लोग–
आरती S/O संजय, उम्र-19 वर्ष,
पलक S/O संजय,उम्र-15 वर्ष, 
सागर S/O संजय उम्र-16 वर्ष, 
विशाल S/O कुक्कू ,उम्र-18 वर्ष, 
वीर S/O कुक्कू , उम्र-14 वर्ष, 
निवासी- फारुखनगर, गुड़गांव
इसके अलावा 6 अन्य व्यक्तियों का भी रेस्क्यू किया गया-

Related Articles

हिन्दी English