गंगा नदी के बीचों बीच फंसे ३ युवक, SDRF ने किया रेस्क्यू…देखिये Video
ऋषिकेश : गुरूवार को #फूलचट्टी #गोल्फ #रैपिड के पास #ऋषिकेश #गुमानीवाला से घूमने आए #तीन #युवक #नदी के अचानक जलस्तर बढ़ने से नदी के बहाव में #फंस गए. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, युवक बीचों बीच फसने से घबराए हुए और शोर करने लग गए. तभी मौके पर एस डी आर एफ टीम घटनास्थल पर पहुंची. टीम द्वारा नदी में फंसे युवकों के पास पहुंच बनाई. तीनों युवकों को सकुशल #रेस्क्यू किया गया, तीनों युवकों के नाम हैं –
1. मनीष सेमवाल s /o दिनेश सेमवाल उम्र 25 वर्ष
R O अमित ग्राम गुमानी वाला ऋषिकेश
2. गौरव सेमवाल s /o संदीप सेमवाल उम्र 21 वर्ष
R O उपरोक्त
3. शेखर कोटियाल s /o भास्कर कोटियाल उम्र 20 वर्ष
R O उपरोक्त
रेस्क्यू टीम में कर्मी थे –
- हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह
- जीतेन्द्र सिंह
- प्रदीप रावत
- अनूप रावत
- रमेश भट्ट
- पंकज सिंह
- सुमित नेगी
- PM अमित कुमार
- राहुल कुमार