उत्तरकाशी में गिरा ट्रक खाई में, २ घायलों को किया रेस्क्यू SDRF ने

उतरकाशी : जनपद उत्तरकाशी के रिखाउखड्ड के पास एक ट्रक के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने की घटना में जिला पुलिस द्वारा वाहन में सवार 02 घायलों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। घटनास्थल पर किसी अन्य संभावित घायल की आशंका के दृष्टिगत SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर खाई व आसपास के क्षेत्र में गहन सर्चिंग अभियान संचालित किया गया।



