ऋषिकेश : हरियाणा के कावड़िये को पड़ा दौरा मिर्गी का, एसडीआरएफ ने किया समय पर रेस्क्यू
ऋषिकेश : बुधवार को कावड़ मेला लक्ष्मण झूला वानप्रस्थ घाट पर एक कावड़िए को एस डी आर एफ की तत्परता से किया गया रेस्क्यू. दरअसल, शाम के वक्त लगभग 4 बजे वानप्रस्थ घाट पर नहाने के दौरान एक कावड़ियों को मिर्गी का दौरा पड़ने से बेहोश हो गया. जिसे एस डी आर एफ टीम द्वारा तुरंत ही घाट से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाकर प्राथमिक उपचार देकर उसके साथियों को सुपर्द किया गया. कावड़िए का नाम सौरभ पुत्र नरेश उम्र 20 साल,रोहतक, हरियाणा है. साथी लोगों ने एसडीआरएफ को धन्यवाद कहा. वहीँ एसडीआरएफ टीम में, हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश, संदीप सिंह और रविन्द्र रहे.