दिल्ली निवासी कनिष्क राणा का शव पशुलोक बैराज से SDRF ने किया बरामद

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : नीम बीच पर एक मई को दिल्ली निवासी  एक युवक डूब गया था नहाते वक्त. अपने दो दोस्तों के साथ वह यहाँ घूमने आया था. तब से लगतार सर्च अभियान जरी था गंगा नदी में. ऐसे में सोमवार को SDRF ने अँधेरे में शव को बरामद किया बैराज स्थित चैनल में से.  शव की शिनाख्त उसके परिजनों ने कर ली है. शव कनिष्क राणा [21] वर्ष की है. SDRF ने मुनि की रेती पुलिस को शव सौंप दिया है. मामले में  अग्रिम कार्रवाई जारी है.

Related Articles

हिन्दी English