ऋषिकेश में भटिंडा निवासी निखिल का शव बरामद किया SDRF ने गंगा नदी से, कल डूबा था
ऋषिकेश :मंगलवार को SDRF ने गंगा नदी से एक ब्यक्ति का शव बरामद किया है. दरअसल, आज सुबह से गंगा नदी में डूबे व्यक्तियों की एस डी आर एफ टीम कर रही थी सभी सम्भावित जगहों पर सर्चिंग. पिछले दिनों में डूबे व्यक्तियों की तलाश कर रही थी टीम. डूबे ब्यक्तियों के परिजन भी घ्टनस्थल पर पहुंच गए हैं. आज घटनास्थल से पशुलोक बैराज तक एस डी आर एफ टीम लगता सर्च कर रही है. सर्चिंग के दौरान, एस डी आर एफ डीप डाइवर द्वारा निखिल का शव किया बरामद, डीप डाइवर किशोर कुमार और मनमोहन सिंह द्वारा नदी काफी तलाश करने के बाद शव को निकाला बाहर। शफव को साईं घाट पांडुपत्थर के पास से बरामद किया गया है. मृतक का नाम निखिल उम्र- 30 है. जो भटिंडा पंजाब का रहने वाला है. परिजन भी मौके पर थे. शव को मुनि की रेती के पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.