चीला शक्ति नहर में कौडिया पुल के पास अज्ञात ब्यक्ति का शव बरामद किया SDRF ने


ऋषिकेश : रविवार को चीला कौड़ियां पुल के पास शक्ति नहर में एक व्यक्ति का शव. एस डी आर एफ टीम ने किया अज्ञात शव बरामद . शव को लक्ष्मण झूला पुलिस को किया सुपर्द. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक, शव कुछ दिन पुराना लग रहा है, जिसकी उम्र 55 से 60 वर्ष प्रतीत हो रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. शव नहर के बीचों बीच फंसा हुआ था.मोटर बोट की सहायता से शव को टीम बाहर निकाल कर लायी.