चीला पॉवर हाउस के पास से SDRF ने किया युवक का शव बरामद
ऋषिकेश : सोमवार को दोपहर में एक सूचना मिली चीला पॉवर हाउस के पास एक युवक का शव मिलने की. तुरंत ढालवाला से SDRF और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. युवक के जेब से मिला उसका आधार कार्ड, युवक के शव को लक्ष्मणझूला पुलिस को किया सुपर्द, आधार कार्ड के अनुसार अंकुर चौहान पुत्र राजेंद्र सिंह चौहान, पलवल हरियाणा, बताया जा रहा है. आधारकार्ड के नाम से युवक की की जा रही है पहचान, युवक का शव 2 दिन पुराना व 30 बर्ष के लगभग है. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, युवक का शव 2 दिन पुराना व 30 बर्ष के लगभग है. आधार कार्ड के अनुसार युवक के परिजनों से करने कीकोशिश कर रही है पुलिस. अगर आधार कार्ड में जानकारी सही निकली तो.