पशुलोक बैराज में मिला हरियाणा निवासी ब्यक्ति का शव, SDRF ने किया बरामद

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : 28 जून को राम झूला के पास हरियाणा के जींद के रहने वाले नरेश कुमार नहाते समय डूब गया था. उसके बाद SDRF का सर्च अभियान लगातार जारी था.SDRFइंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़,  गुरूवार को सुबह पूर्व में डूबे व्यक्तियों के सर्चिंग के दौरान एस डी आर एफ टीम पशुलोक बैराज में मिला एक व्यक्ति का शव, एस डी आर एफ टीम द्वारा काफी मशक्कत के बाद शव को बैराज से बाहर निकाल कर लक्ष्मण झूला पुलिस को सुपर्द किया, शव की शिनाख्त परिजन द्वारा कर ली गई है, कुछ दिन पूरे हरियाणा निवासी नरेश अपने साथियों के साथ नहाने के दौरान डूब गया था, एस डी आर एफ का लगातार सर्च ऑपरेशन जारी था,

Related Articles

हिन्दी English