अज्ञात महिला का शव बरामद पशुलोक बैराज से SDRF ने किया बरामद

ऋषिकेश : पशुलोक बैराज में गंगा नदी से एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक, एस डी आर एफ टीम को पशुलोक बैराज में मिला एक अज्ञात व्यक्ति (महिला)का शव. टीम द्वारा शव को बाहर निकालकर लक्ष्मण झूला पुलिस को सुपर्द किया गया है. शव 1 महीना या उससे ज्यादा का पुराना प्रतीत हो रहा है. शव की शिनाख्त की कार्यवाही लिए सभी थानों को अवगत करा दिया है. पुलिस द्वारा शव को एम्स मोर्चरी ले जाया गया है.



