ऋषिकेश : पशुललोक बैराज में गंगा नदी से अज्ञात ब्यक्ति का शव SDRF ने किया बरामद

ऋषिकेश : अज्ञात ब्यक्ति का #शव बरामद हुआ है. गंगा नदी में स्थित #पशुलोक #बैराज से. #SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, सूचना मिलने पर बुधवार को एस डी आर एफ टीम को पशुलोक बैराज में मिला. जो अज्ञात व्यक्ति (पुरुष) का है. शव टीम द्वारा शव को बाहर निकालकर लक्ष्मण झूला #पुलिस को सुपर्द किया है. शव को प्राथमिक तौर पर देखने पर ज्ञात हो रहा है, उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष व 8 से 10 दिन पुराना प्रतीत होता है. शव की शिनाख्त की कार्यवाही लिए सभी थानों को अवगत करा दिया है. पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है.



