ऋषिकेश में पशुलोक बैराज में अज्ञात ब्यक्ति का शव, SDRF ने किया बरामद

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : सर्चिंग के दौरान एस डी आर एफ टीम को पशुलोक बैराज में मिला एक  अज्ञात शव.  SDRF इंस्पेक्टर  कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़,  SDRF डीप डाइविंग टीम ढाल वाला द्वारा  बैराज में फंसे  अज्ञात शव को बाहर निकाल दिया गया है.  शव को लक्ष्मण झूला पुलिस को सुपर्द कर दिया गया है.  शव 7 दिन पुराना, व उम्र लगभाग 30 बर्ष प्रतीत हो रही है.  शिनख्त्त के लिए सभी थानों को सूचित कर दिया गया है.  थाना लक्ष्मणझूला के अंतर्गत का है मामला. जांच में जुट गयी है पुलिस.

Related Articles

हिन्दी English