मुनि की रेती : नीम बीच पर युवक डूबा गंगा नदी में, SDRF ने किया शव बरामद


मुनि की रेती : होली के दिन अनहोनी…. नीम बीच पर दोस्तों के साथ आया एक युवक नहाने आया था और डूब गया. इन्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, एस डी आर एफ टीम ढाल वाला तुरंत घटना स्थल पर पहुंची, सर्च अभियान शुरू किया गया. एस डी आर एफ डीप डाइवर अनूप सिंह द्वारा 20 से 25 फीट गहराई में जाकर युवक का शव बरामद किया गया. टीम द्वारा शव को स्थानीय पुलिस के सुपर्द कर दिया गया है. मृतक का नाम संदीप थापा पुत्र प्रकाश थापा उम्र २१ वर्ष बताई जा रही है. जो घुग्तानीतल्ला तपोवन का रहने वाला था. पुलिस मामले जांच में जुटी.