ऋषिकेश : यम्केश्वर ब्लॉक में जोगियाना गांव मोहनचट्टी के पास भूस्खलन में एक महिला समेत दो के शव एसडीआरएफ ने किये बरामद, सर्च जारी



ऋषिकेश : यम्केश्वर ब्लॉक में जोगियाना गांव मोहनचट्टी के पास भूस्खलन के दौरान पैराडाइज कैंप जिसमें कि कुछ व्यक्ति मलबे में दब गए थे, जिनके सर्च ऑपरेशन, परसो एस डी आर एफ टीम लगातार कर रही है, जहां कल एक शव एस डी आर एफ टीम ने बरामद कर लिया था वही आज भी लगातार एस डी आर एफ की तीन टीमें घटनास्थल पर सक्रिय होकर कार्य कर रही है प्रशासन की टीमें भी मौके पर मौजूद है।। आज भी सुबह से जोगियाणा मोहन चट्टी में दबे ब्यक्तियो का सर्च ऑपरेशन जारी रहा. एस डी आर टीम द्वारा आज 2, शव एक महिला व् एक पुरुष का शव किया बरामद। अन्य मिसिंग ब्यक्तियों की सर्चिंग जारी। छह लोग बताये जा रहे हैं सभी हरियाणा के रहने वाले हैं.