12वीं की छात्रा कूदी बैराज जलाशय में ! SDRF, पुलिस, जल पुलिस ने चलाया सर्च नहीं लगा सुराग

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :मंगलवार देर शाम एक छात्रा बैराज जलाशय में कूदने की आशंका के चलते SDRF,जल पुलिस ने बुधवार को दिन भर सर्च अभियान चलाया. लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़,   मंगलवार मध्य रात्रि को एक युवती आवास विकास कॉलोनी की तरफ से नदी में कूद जाने की आशंका पर एस डी आर एफ टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया. घटनास्थल पर ऋषिकेश पुलिस, परिजन , मौजूद रहे, काफी तलाशी के बाद अभी फिलहाल युवती का कुछ पता नहीं चला.  एस डी आर एफ ढाल वाला टीम द्वारा आज सुबह से ही सर्च ऑपरेशन पुनः प्रारंभ किया गया. आस्था चौहान उर्फ सोनू पुत्री सुशील चौहान, उम्र १८ , १२ वीं की छात्रा , निवास आवास विकास कॉलोनी. बताया जा रहा है परिजनों ने डांट फटकारा था उसके बाद तनाव में थी.
=

Related Articles

हिन्दी English