17 साल की फिजा नाले में बही…SDRF, पुलिस जुटी सर्च अभियान में


भारी बारिश के चलते सत्तोवाली घाटी क्षेत्र में 17 साल की युवती अपने घर के पास नाले में भ गई। कोतवाली पटेल नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटना हुई है।सूचना मिलने पर थाना पटेल नगर पुलिस एसडीआरएफ तुरंत मौके पर पहुंची।सर्च अभियान चलाया लेकिन अभी कुछ सुराग नहीं लगा है।
युवती का नाम फिजा है पुत्री स्वर्गीय नहीम, निवासी सत्तोवाली घाटी उम्र 17 वर्ष । युवती के परिजनों ने बताया कि घर के पास नाले किनारे नहा रही थी। तभी अचानक पैर फिसलने के कारण नाले के तेज बहाव में बह गयी। पुलिस और sdrf सर्च अभियान चलाए हुए है।